
मसूरी। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है । उपरोक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी द्वारा अभियान चला कर वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे वाद सं0- 1146/19 से संबंधित 01 नफर वारंटी अनुज महर पुत्र दरमियांन सिंह महर निवासी डिमरी निवास कुलडी थाना मसूरी जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार शुद्धोवाला भेजा गया
नाम पता अभियुक्त
1- अनुज मेहर निवासी डिमरी निवास कुंलडी थाना मसूरी जनपद देहरादून।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 भावना थाना मसूरी जनपद देहरादून ।
2- कानि0 प्रदीप गिरी जनपद देहरादून ।
3-कानि0 अमित रावत थाना मसूरी जनपद देहरादून