
मसूरी : नगर निकाय निर्वाचन के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 05 व सभासद पद पर 39 नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के रिटर्निंग अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भाजपा से मीट सकलानी, कांग्रेस से मंजू भंडारी, सहित निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार, मनीषा खरोला, नैंन्सी कैंतुरा ने अपना नामांकन दाखिल किया।