पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के दुर्गम क्षेत्रों में हो रहे फॉर जी मोबाइल टावर स्थापना कार्यों की समीक्षा बीएसएनल के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी धारचूला के साथ की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिये कि तवाघाट, छारछुम एवं जारजीबली में मोबाईल टावर स्थापना हेतु 3 दिन के भीतर बीएसएनएल विभाग को भूमि हस्तान्तरित कर दी जाय ताकि बीएसएनएल विभाग द्वारा टावर स्थापना की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कनार में टावर स्थापित किये जाने हेतु क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश बीएसएनएल के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी धारचूला को दिये। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि बुग्दीयार में टावर स्थापना हेतु वन भूमि हस्तारन्तरण को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशा में भी टावर स्थापना हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ताकि उस क्षेत्र में आईटीबीपी के कर्मचारियों को फॉर जी सेवा का लाभ मिल सके।
एसडीओ बीएसएनल पिथौरागढ़ मोहम्मद खालिद ने बताया कि जनपद में बीएसएनएल द्वारा 74 फॉर जी मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं जो दिसंबर 2023 तक स्थापित कर लिए जायेगें।
बैठक में एसडीओ बीएसएनल पिथौरागढ़ मोहम्मद खालिद उपस्थित थे एवं उप जिलाधिकारी धारचूला ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।